फरीदाबाद पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसते हुए अलग-अलग जगहों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने कार्रवाई के दौरान एक देसी पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।

