
फरीदाबाद के राम कालोनी सरूरपुर निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में शिकायत दर्ज कराई कि उसने एक्सा लाईफ इंश्योरेंस से पॉलिसी ली थी। दो साल तक किस्त जमा करने के बाद वह आगे भुगतान नहीं कर सका। इसके बाद उसे “भारतीय एक्सा लाईफ इंश्योरेंस लोकपाल” नाम से फोन आया, जिसमें महिला ने उसकी बातों में फंसाकर 4 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए।
साइबर थाना NIT ने कार्रवाई करते हुए मुज्जफरनगर, उत्तर प्रदेश के गांव फतेहपुर खेडी निवासी 32 वर्षीय सचिन कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने अपना बैंक खाता ठगों को दे रखा था और खाते में 73,600 रुपये की अन्य धोखाधड़ी भी हुई थी। आरोपी 10वीं पास है और खेतीबाड़ी करता है। उसे अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले में पहले भी चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।