
पलवल/फरीदाबाद (27 सितम्बर 2025): हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पलवल जिले में एक अहम कार्रवाई करते हुए ड्रग्स तस्करी के बड़े नेटवर्क पर चोट की है। टीम ने छापेमारी के दौरान एक आरोपी को धर दबोचा और उसके पास से 184 ग्राम हेरोइन, 6.10 ग्राम एमडीएमए और ₹3.32 लाख की नकदी बरामद की। बरामद नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये आँकी जा रही है।
कड़ाई से अभियान जारी
एनसीबी प्रमुख ओ.पी. सिंह ने साफ कहा है कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करना ही एजेंसी की पहली प्राथमिकता है। इसी दिशा में फरीदाबाद यूनिट की टीम, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया और डीएसपी पंकज कुमार के मार्गदर्शन में, इंस्पेक्टर मनोज सांगवान के नेतृत्व में यह बड़ी सफलता मिली।
कैसे हुआ पर्दाफाश?
गश्त के दौरान एसआई जयवीर और उनकी टीम को सूचना मिली कि न्यू कॉलोनी, पलवल में एक युवक नशा बेच रहा है। घेराबंदी कर आरोपी पारस को पकड़ा गया। तलाशी में हेरोइन, एमडीएमए और नकदी मिली। आरोपी लंबे समय से नशा बेचने के धंधे में शामिल बताया जा रहा है।
नेटवर्क तोड़ने की कोशिश
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है ताकि सप्लायर, सहयोगियों और इस अवैध कमाई के स्रोत तक पहुंचा जा सके। माना जा रहा है कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है।
जनता से अपील
एनसीबी ने नागरिकों से अपील की है कि नशाखोरी रोकने में सहयोग दें। किसी भी तरह की सूचना टोल-फ्री नंबर 1933, मोबाइल 90508-91508 या पोर्टल ncbmanas.gov.in पर साझा करें।