
फरीदाबाद न्यूज़
बल्लभगढ़ निवासी एक शख्स टेलीग्राम टास्क के झांसे में आकर 10.30 लाख रुपये गंवा बैठा। पीड़ित ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी कि एक कॉलर ने खुद को वाइब्रेंड डिजिटल सॉल्यूशंस का इंटरव्यूअर बताया और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर प्रीपेड टास्क के नाम पर रकम निवेश करवाई। पैसे वापस न मिलने पर मामला दर्ज किया गया।
जांच में जुटी साइबर टीम ने दिल्ली के मालवीय नगर से गुलफाम (33), संदीप (44) और अमरदीप (45) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ से पता चला कि खाते में जमा रकम की कड़ी एक-दूसरे तक पहुंचाई गई थी। कोर्ट में पेशी के बाद अमरदीप को पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जबकि गुलफाम व संदीप जेल भेज दिए गए।