
फरीदाबाद में साइबर थाना NIT की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 2.45 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर एक महिला का मैसेज आने के बाद उसे एक व्हॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उसे निवेश के लिए प्रेरित किया गया।
जांच में सामने आया कि आरोपी शैलेश तिवारी (48, हरदोई), हुजैफा (27, लखनऊ) और अंकित (30, लखनऊ) ने मिलकर खातों का दुरुपयोग कर ठगी की। अंकित ने रियाज अहमद का खाता हुजैफा को दिया, जिसे बाद में शैलेश ने टेलिग्राम के जरिए औरों तक पहुंचाया।
अभी तक सभी आरोपी न्यायालय में पेश किए गए हैं और जेल भेजे जा चुके हैं।