
फरीदाबाद के मच्छगर गांव के प्रेमपाल के लापता होने का मामला हत्या में बदल गया। शिकायत मिलते ही थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे में दो आरोपियों — हरिचंद्र (21) और हनिश (20) — को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया।
जांच में खुलासा हुआ कि 1 अक्टूबर को तीनों दोस्त आईएमटी क्षेत्र में शराब पी रहे थे, जहां कहासुनी के बाद आरोपियों ने प्रेमपाल की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को झाड़ियों में फेंककर आरोपी फरार हो गए थे। दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।