सोनीपत, 07 अक्टूबर। 8 अक्टूबर को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी गांव पांची गुजरान स्थित दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल (DICT) पहुंचकर भारत के पहले वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक ट्रक बैटरी स्वैपिंग और चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री श्री एचडी कुमारस्वामी भी उपस्थित रहेंगे।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम प्रातः 11:45 बजे शुरू होगा और यह पहल देश में इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।