
फरीदाबाद: वर्ष 2023 में थाना आदर्श नगर क्षेत्र में 20 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी विनोद को अदालत ने 20 साल की कैद और 2 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। आरोपी जमानत पर होने के बावजूद अदालत में पेश नहीं हुआ और जून 2025 से फरार था।
फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा-बदरपुर बॉर्डर टीम ने तकनीकी मदद और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी को मथुरा के गांव कोयल से गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि अपराधियों को पकड़कर सजा दिलाने में लगातार ठोस कार्रवाई की जा रही है।