फरीदाबाद। “विश्व निवेशक सप्ताह” के तहत पुलिस लाइन में एक विशेष निवेश जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देश में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत एसीपी मोनिका ने की। उन्होंने समझाया कि सही निवेश न केवल आर्थिक सुरक्षा देता है बल्कि भविष्य की स्थिरता भी सुनिश्चित करता है।
कार्यक्रम में SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के विशेषज्ञ ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को निवेश के आधुनिक विकल्पों, उनके संभावित जोखिमों और सुरक्षित निवेश की रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी।
फरीदाबाद के तीनों जोनों से लगभग 90 पुलिसकर्मी कार्यक्रम में शामिल हुए। सामुदायिक पुलिसिंग सेल की टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
वक्ताओं ने वित्तीय ठगी से बचाव और आर्थिक साक्षरता बढ़ाने पर बल देते हुए सभी को सावधानीपूर्वक निवेश करने की प्रेरणा दी।
इस पहल का उद्देश्य पुलिस बल को वित्तीय रूप से सक्षम बनाना और निवेश के प्रति जागरूक करना रहा, ताकि वे अपने भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बना सकें।