सोनीपत, 10 अक्टूबर: हरियाणा विधानसभा की युवा कल्याण एवं युवा मामलों की विषय समिति 13 अक्टूबर को खेल विश्वविद्यालय राई का निरीक्षण करेगी। समिति की बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित होगी, जिसमें विधायक मनमोहन भढ़ाना की अध्यक्षता में प्रधान सचिव और खेल विभाग के निदेशक सहित सभी तैयार किए गए सवालों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक के बाद समिति विश्वविद्यालय का दौरा कर वहां की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेगी। इस दौरे में कुल 10 विधायक शामिल होंगे। प्रमुख सदस्यों में विधायक मनमोहन भढ़ाना (अध्यक्ष), निखिल मदान, देवेंद्र सिंह काद्यिान, सतपाल जांबा, हरिंदर सिंह, अर्जुन चौटाला, विनेश, गोकुल सेत्यिा, बलराम ड़ांगी शामिल हैं, जबकि जस्सी पेटवार विशेष रूप से आमंत्रित होंगे।

