
फरीदाबाद पुलिस की सतर्क कार्रवाई में छांयसा थाना टीम ने स्टार वायर कंपनी से कॉपर बस बार चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को दबोच लिया। शिकायत के आधार पर वेल्डिंग कर्मचारी प्रकाश (22), अरुण (23) और कबाड़ी सलीम (52) को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि दोनों कर्मचारियों ने पैसों की जरूरत के चलते चोरी की और माल सलीम को ₹7000 में बेच दिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।