
फरीदाबाद के सेक्टर 19 की रहने वाली एक महिला OLX पर मिक्सर ग्राइंडर बेच रही थी। तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को कश्मीर सीमा पर तैनात सेना का जवान बताया। महिला ने आर्मी पोर्टल के झांसे में आकर 75,500 रुपये ट्रांसफर कर दिए।
साइबर थाना सेंट्रल ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी गौरव (26) और सौरव (22) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि गौरव ने अपना बैंक खाता सौरव को दिया था, जो आगे ठगों को इस्तेमाल करने के लिए सौंपा गया था। दोनों आरोपी 10वीं पास हैं और प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।