
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अभिषेक जोरवाल के मार्गदर्शन में साइबर थाना एन.आई.टी. फरीदाबाद की टीम ने बाबा फरीद पार्क, ओल्ड फरीदाबाद में नागरिकों के लिए साइबर जागरूकता अभियान चलाया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी वेबसाइट्स, सोशल मीडिया हैकिंग और साइबर बुलिंग से बचने के उपाय बताए गए।
पुलिस टीम ने समझाया कि किसी भी अनजान लिंक, क्यूआर कोड, ईमेल या कॉल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। साथ ही बताया गया कि किसी भी साइबर अपराध की रिपोर्ट www.cybercrime.gov.in पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें।
पुलिस ने नागरिकों को संदेश दिया —
“सावधान रहें, सुरक्षित रहें — जागरूकता ही आपकी ढाल है।”