
फरीदाबाद: शहर में अवैध हथियारों पर नकेल कसने के अभियान के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक देसी पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, टीम ने शिव कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी 39 वर्षीय संजय शर्मा को IMT क्षेत्र से देसी पिस्टल सहित पकड़ा, जबकि कलंदर कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय अभिषेक को सोतई गांव के पास से देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।