
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। सेक्टर-30 के एक नागरिक ने 29 अप्रैल को अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर से गहने और नकदी चोरी हो गई। शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-31 में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुलचंद (30) और बजरंग (48) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले घरों की रेकी करते और जहां ताले लगे होते, वहां घुसकर चोरी करते थे। मुलचंद पर फरीदाबाद में 21 और मध्य प्रदेश में 7 चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं। दोनों आरोपी पड़ोसी हैं।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।