
पलवल, एसडीएम होडल बलीना ने किसानों से अपील की है कि वे फसल अवशेष (पराली) में आग न लगाएं और कृषि विभाग के पराली प्रबंधन अभियान से जुड़ें। हाल ही में हुई बैठक में अधिकारियों को किसानों के ऑनलाइन सत्यापन की ट्रेनिंग दी गई।
कृषि विभाग के अनुसार, जिले के कई किसान अब मशीनों और जुताई के जरिए पराली का सही प्रबंधन कर रहे हैं। इससे मिट्टी की उर्वरता और पर्यावरण की गुणवत्ता दोनों बनी रहती हैं।
विभाग ने चेतावनी दी है कि पराली जलाने पर ₹5,000 से ₹30,000 तक का जुर्माना और एफआईआर दर्ज की जाएगी, जबकि जिम्मेदार किसानों को ₹1200 प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।