
फरीदाबाद: खेडीपुल थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से पैसे निकालने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने दिल्ली के रहने वाले तीन युवकों — आफताब, तोहिद और जमाल — को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता जिशान, जो नहरपार सेक्टर-29 में मूंगफली बेचने का काम करता है, ने बताया कि 12 सितंबर को लकड़ी लेने के लिए जब वह ऑटो से सब्जी मंडी के पास पहुंचा, तो ऑटो में बैठे दो युवकों ने फोन मांगने के बहाने उसका मोबाइल छीन लिया और भाग गए। बाद में उसके फोन-पे से ₹30,000 ट्रांसफर कर लिए गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले फोन का लॉक पैटर्न देखा और फिर ट्रांजेक्शन के लिए एक-दूसरे के खातों का इस्तेमाल किया। अदालत में पेश किए जाने के बाद तीनों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि पूरी वारदात की तह तक पहुंचा जा सके।