
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देशन में फरीदाबाद पुलिस लगातार वाहन चोरों पर कार्रवाई कर रही है। इसी प्रयास में अपराध शाखा सेक्टर 56 और NIT टीम ने अलग-अलग मामलों में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 56 की टीम ने हर्ष (23), निवासी पल्ला, फरीदाबाद को पकड़ते हुए चोरी की एक मोटरसाइकिल जब्त की। वहीं, NIT टीम ने आबिद (35), निवासी नगीना, मेवात को गिरफ्तार कर उसकी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।