
फरीदाबाद के खेड़ी कला निवासी अमरपाल ने पुलिस में शिकायत दी कि 12 अक्टूबर की रात वह अपने बेटे संग दुकान से लौट रहे थे, तभी शिवम और उसके साले विशु ने रास्ता रोककर झगड़ा शुरू कर दिया। कुछ अन्य युवक भी मौके पर आकर हमला करने लगे। शिवम ने महेश पर नुकीले हथियार से वार किया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया।
थाना BPTP पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शिवम (28) और विशु डागर (25) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि दोनों के बीच पुरानी कहासुनी के चलते यह हमला किया गया था। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।