
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 और NIT टीम ने तीन अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को पकड़ कर 2 देसी कट्टा और 1 देसी पिस्टल बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि जतिन (19) सुर्या विहार पार्ट-2 का निवासी एतमादपुर पुल के पास 1 देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार हुआ। वहीं, लोकेश सोलंकी (26) बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का निवासी सेक्टर 17 पुल के पास 1 देसी पिस्टल के साथ पकड़ा गया। तीसरे आरोपी, अजरुद्दीन (27) बडखल गांव का निवासी, सुरजकुंड रोड पर 1 देसी कट्टा लेकर गिरफ्तार हुआ।
सभी आरोपियों पर शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।