फरीदाबाद के पुलिस लाइन सेक्टर 30 में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बल के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र/माला रखकर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री आलोक मित्तल, IPS ने शहीदों के परिवारों का सम्मान किया। उन्होंने कहा, “जवानों की शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती, और देश को उनके बलिदान पर हमेशा गर्व रहेगा।”

कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक कुलदीप सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल, और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि देश की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों के शौर्य और बलिदान की कई कहानियां हैं। विशेष रूप से 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख सीमा पर 10 पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
फरीदाबाद पुलिस के कई और वीर पुलिसकर्मियों जैसे सहायक उप निरीक्षक योगराज, सिपाही लश्कर, सिपाही महावीर और सिपाही संदीप ने भी ड्यूटी के दौरान अपने प्राण न्योछावर किए। इस कार्यक्रम में शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया और उनके सुख-समृद्धि की कामना की गई।
श्री मित्तल ने अंत में कहा कि देश हमेशा उन शूरवीरों के बलिदान को याद रखेगा जिन्होंने अपनी जान देकर देश की सेवा की।

