फरीदाबाद पुलिस ने शरारती तत्वों पर एक और सख्त कार्रवाई की है। ओल्ड मार्केट में चाप की दुकान पर तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले में थाना ओल्ड की टीम ने दो युवकों — तरुण और नमन — को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 21 अक्टूबर की रात कुछ युवक श्री सोया चाप नामक दुकान पर आए और बिना भुगतान किए विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने साथियों को बुलाकर दुकान में तोड़फोड़ की और करीब 18-20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा और कोर्ट में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू की है।

