फरीदाबाद: अगवानपुर के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि 8 सितंबर को उसके व्हाट्सएप पर कार चालान से जुड़ा एक संदेश आया। इसमें एक APK फाइल थी, जिसे खोलते ही उसके बैंक खाते से 3,74,500 रुपये गायब हो गए।
साइबर थाना सेंट्रल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 20 वर्षीय अंकित कुमार, निवासी पीरगढी कैंप, दिल्ली, को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी खुद भी खाताधारक था और चोरी के 1,99,000 रुपये उसने अन्य ठगों को दे दिए थे। आरोपी वर्तमान में B.A. की पढ़ाई कर रहा है।
अंकित कुमार को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

