फरीदाबाद, 27 अक्टूबर 2025 — शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री राजेश दुग्गल (भा.प.से.) ने सेक्टर-21C पुलिस आयुक्तालय में आटो यूनियन के प्रधानों व चालकों के साथ एक गोष्ठी की। बैठक में ट्रैफिक सुधार, पार्किंग, आटो स्टैंड और अनुशासन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

JCP दुग्गल ने कहा कि फरीदाबाद में 40-45 हजार ऑटो संचालित हैं और यदि सभी चालक नियमों का पालन करें तो यातायात व्यवस्था और बेहतर बन सकती है। उन्होंने चालकों से डीजल ऑटो का प्रयोग न करने, वैध दस्तावेज रखने, नशे की हालत में वाहन न चलाने और सभ्य व्यवहार बनाए रखने की अपील की।
आटो चालकों द्वारा पार्किंग व स्टॉपिंग की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया, जिस पर पुलिस अधिकारियों को स्थान चिन्हित कर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने चेताया कि एक सप्ताह में दस्तावेज पूरे न करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

