पलवल, हरियाणा के गौरव, धर्म और संस्कृति को समर्पित हरियाणा दिवस और गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि ये आयोजन प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक समृद्धि और अध्यात्मिक संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेंगे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रमों की रूपरेखा समयबद्ध हो, और विद्यालयों, महाविद्यालयों, सामाजिक संगठनों व स्थानीय कलाकारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान धार्मिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिससे लोगों को श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशों से प्रेरणा मिल सके।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों को हरियाणा दिवस (1 नवंबर) और गीता जयंती (29 नवंबर से 1 दिसंबर) को पूर्ण गरिमा, अनुशासन और जनभागीदारी के साथ मनाने के निर्देश दिए।
उपायुक्त वशिष्ठ ने कहा — “हरियाणा दिवस हमारी विकास यात्रा का प्रतीक है, जबकि गीता जयंती हमारे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का उत्सव।”
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, सीईओ जितेंद्र कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

