पलवल उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा कि आमजन और वाहन चालकों के लिए सुरक्षित, सुगम और आरामदायक सफर सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी एजेंसी की गलती से सड़क हादसा हुआ तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
डीसी ने एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिया कि 30 नवंबर तक सभी अवैध कट बंद कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, दुर्घटना संभावित स्थलों पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड, पीली पट्टी और मार्किंग का कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि एकता पदयात्रा मार्ग को पूरी तरह दुरुस्त किया जाए, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूलों को भी निर्देश दिए गए कि केवल फिटनेस मानक पूरी करने वाले वाहनों से ही बच्चों का आवागमन हो।
डीसी ने दोहराया – “विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई पर सख्त कार्रवाई होगी।”

