फरीदाबाद में अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने रैपिडो बुकिंग के बहाने लूट की कोशिश करने वाले दो युवकों को धर दबोचा। शिकायत के अनुसार, 27 अक्टूबर की रात आरोपियों ने ड्राइवर की गर्दन पर चाकू रखकर गाड़ी रोकने को कहा और लूटने का प्रयास किया। शोर सुनकर राहगीर जुट गए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों — अक्षय राय और बिमल, जो मूल रूप से दार्जिलिंग (वेस्ट बंगाल) के रहने वाले हैं — को दिल्ली से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल किया। अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

