फरीदाबाद: साइबर ठगी के एक नए मामले में फरीदाबाद निवासी महिला से 60 हजार रुपये की ठगी की गई। महिला को एक कॉल आया जिसमें व्यक्ति ने खुद को उसका जीजा बताते हुए मेडिकल इमरजेंसी का हवाला देकर पहले 25 हजार और फिर 35 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब महिला ने अपनी बहन से बात की, तो उसे धोखाधड़ी का अहसास हुआ।
शिकायत मिलने पर साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने जांच शुरू की और आरोपी मुस्तकीम (25) निवासी गांव मेंहदीपुर, अलीयीपुर, जिला गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि आरोपी ने पहचान का झांसा देकर महिला को ठगा। अदालत में पेशी के बाद आरोपी को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है ताकि उससे आगे की जानकारी जुटाई जा सके।

