सोनीपत, 4 नवंबर। राष्ट्रगान वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सेक्टर-15 स्थित डीएवी स्कूल में 7 नवंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों का जायज़ा लेने नगराधीश डॉ. अनमोल ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस समारोह में जिले के शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएँ, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होंगे।
डॉ. अनमोल ने बताया कि यह अवसर केवल उत्सव नहीं, बल्कि देशभक्ति और एकता की भावना को सशक्त करने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् ने स्वतंत्रता संग्राम में देश को एक सूत्र में जोड़ा और आज भी यह भारतीय आत्मा की पहचान है।
कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत 10 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालयों में “वंदे मातरम् 150” और स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री नीरज ठरू, डीईओ नवीन गुलिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी आरती बल्हारा और डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल वी.के. मित्तल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

