फरीदाबाद: साइबर ठगी के मामलों पर सख्ती जारी रखते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना सेंट्रल टीम ने पर्सनल लोन के बहाने ठगी करने वाले दो युवकों को लखनऊ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, भारत कॉलोनी निवासी एक महिला ने इंस्टाग्राम पर पर्सनल लोन से जुड़ा विज्ञापन देखकर आवेदन किया। कुछ समय बाद ठगों ने महिला से संपर्क किया और 10 लाख रुपये का लोन स्वीकृत कराने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट व अन्य शुल्कों के रूप में 1,57,560 रुपये हड़प लिए।
शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए साइबर टीम ने जांच शुरू की और लखनऊ निवासी विशाल पांडे (23) व नैनिश वाजपेयी (22) को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि ठगी में इस्तेमाल हुआ मोबाइल नंबर विशाल के नाम पर था, जिसे उसने नैनिश को दिया था और आगे यह सिम ठगों तक पहुंच गई थी।
दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

