फरीदाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखे हुए है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने छात्रा को गोली मारने के केस में एक और आरोपी देवेंद्र उर्फ देवा (25) निवासी गांव सिरमथला को गिरफ्तार किया है।
जांच में खुलासा हुआ कि देवेंद्र ने मुख्य आरोपी जतिन को वारदात से कुछ दिन पहले एक देसी पिस्टल, एक कट्टा और सात कारतूस 25,000 रुपये में उपलब्ध कराए थे।
गौरतलब है कि 3 नवंबर को श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ में 12वीं की छात्रा को गोली मारने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। आरोपी जतिन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने देवेंद्र को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि और सुराग हासिल किए जा सकें। फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध हथियारों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए सघन अभियान जारी रहेगा।

