फरीदाबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (अपराध) मुकेश कुमार के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने नेहरू कॉलोनी निवासी कैफ (19) को 7.02 ग्राम स्मैक सहित एनआईटी-3 क्षेत्र से पकड़ा। वहीं, अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने सेक्टर-58 निवासी सतीश (38) को 380 ग्राम गांजा के साथ सेक्टर-56 इलाके से गिरफ्तार किया।
दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा कि शहर में नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि युवाओं को इस लत से बचाया जा सके।