पलवल, 9 नवंबर। आगामी ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के दौरान जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधीश डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने विभिन्न अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां 9 से 13 नवंबर तक प्रभावी रहेंगी, जब यात्रा पलवल-होडल क्षेत्र में तीन दिन तक रुकेगी।
डॉ. वशिष्ठ ने बताया कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे और उन्हें कार्यपालक मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए गए हैं। इसके साथ ही एएसपी ममता खरब, डीएसपी अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार और मोहिंदर कुमार सहित पुलिस अधिकारियों की टीम समन्वय में कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रशासन पदयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। नागरिकों से अपील है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सौहार्द बनाए रखें।
10 नवंबर को सीकरी से पलवल पहुंचेगी ‘सनातन एकता पदयात्रा’
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि यात्रा 10 से 13 नवंबर तक जिले के विभिन्न स्थलों—पलवल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मित्रोल और होडल अनाज मंडी—में ठहरेगी। उन्होंने अधिकारियों को सफाई, सुरक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य और बिजली जैसी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि यात्रा के मद्देनज़र ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा और पदयात्रा मार्ग पर वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।
उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में 112 नंबर पर संपर्क करें।
प्रशासन ने सभी से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है ताकि यह धार्मिक यात्रा पूर्ण सौहार्द के साथ संपन्न हो सके।

