सोनीपत, 10 नवंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा ने वर्ष 2025-26 के लिए दिव्यांगजनों के कल्याण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदक अपनी उपलब्धियां https://award.socialjusticehry.gov.in पोर्टल पर 20 नवंबर 2025 तक अपलोड कर सकते हैं।
इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना और समाज में उनके हित में कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित कर प्रेरणा देना है। पुरस्कार राशि ₹15,000 से ₹50,000 तक निर्धारित की गई है, साथ ही प्रशस्ति पत्र और पदक भी दिए जाएंगे।
पूरा विवरण विभाग की वेबसाइट https://socialjusticehry.gov.in/notifications-order पर उपलब्ध है।

