फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-48 टीम ने 20/21 जुलाई को हुई दीपक हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी रोहित (24) निवासी भांकरी को भडखल झील चौक से गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि दीपक और आरोपियों के बीच गाली-गलौच के बाद झगड़ा बढ़ा, जिससे दीपक की मौत हो गई थी। आरोपी ड्राइविंग का काम करता है। अदालत में पेश कर पुलिस ने उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया है।

