सोनीपत, 10 नवंबर। दादा कुशाल सिंह दहिया की शहादत की याद में सोमवार को महम से हरिद्वार की ओर भव्य कांवड़ यात्रा शुरू हुई। नरेंद्र तालु और उनकी टीम ने यात्रा की शुरुआत की, जो हरिद्वार से गंगाजल लाकर 14 नवंबर को बढख़ालसा एजुकेशन सिटी, राई में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचेगी।
मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढख़ालसा की उपस्थिति में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से ढोल-नगाड़ों, जयघोष और फूल मालाओं के बीच कांवड़ यात्रा को भावपूर्ण विदाई दी गई। स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और यात्रा में शामिल टीम को शुभकामनाएँ दीं।
नरेंद्र तालु ने कहा कि दादा कुशाल सिंह दहिया ने धर्म और समाज के स्वाभिमान की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। यह यात्रा उनके आदर्शों और वीरता को याद करने का प्रतीक है और युवाओं में देशभक्ति व त्याग की भावना को जागृत करेगी। यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रवासियों की भागीदारी और “दादा कुशाल सिंह दहिया अमर रहें” के नारों के साथ हुआ।