फरीदाबाद: थाना सेक्टर-58 पुलिस ने राम नगर, सेक्टर-56 क्षेत्र में छापा मारकर बिना लाइसेंस शादी समारोहों के लिए बनाए जा रहे पटाखों का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान करीब 40 किलो तैयार पटाखे और 29 किलो कच्चा माल बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से दो आरोपितों — जान मोहम्मद (25) और अलताफ, निवासी असलातपुर गाजियाबाद — को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों को उनके गांव के एक व्यक्ति ने शादी के पटाखे बनाने के लिए बुलाया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी है, जबकि मुख्य व्यक्ति की तलाश जारी है।

