पलवल, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की पहल पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व सचिव हरीश गोयल ने मंगलवार को पलवल जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने एक मामले की सुनवाई की और कैदियों को उनके कानूनी अधिकारों व मुफ्त विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अधिवक्ता संदीप गुप्ता, सहायक रविंदर, लिपिक गगनदीप व सहायक अधीक्षक दिनेश कुमार भी मौजूद रहे।

