फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस के डीजीपी ओ.पी. सिंह के निर्देशानुसार चल रहे “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” अभियान के तहत अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने कार्रवाई करते हुए रितिक उर्फ रंकित, निवासी गांव गाजीपुर डबुआ, को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस प्रोडक्शन पर लेकर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रितिक ने अपने साथी कमल भड़ाना को 2 पिस्टल और 8 राउंड मुहैया कराए थे, जिनका इस्तेमाल 27 सितंबर को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 के साथ हुई मुठभेड़ में किया गया था। आरोपी रितिक पर हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है।

