फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय NIT-3 में “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत एक जागरूकता सत्र आयोजित किया। बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव, MANAS ऐप (1933) और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों व अभिभावकों ने नशा मुक्त समाज की शपथ ली। करीब 200 छात्रों को इस मुहिम के तहत जागरूक किया गया, वहीं पुलिस टीम ने इलाके में डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।