फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस द्वारा डीजीपी ओ.पी. सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” के दौरान पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने एक आरोपी सौरभ (24) निवासी कृष्णा कॉलोनी, सेक्टर 20-B को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर चोरी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस सहित कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हाल ही में अवैध हथियार रखने के मामले में जेल से बाहर आया था और अब दोबारा चोरी की वारदात में शामिल था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

