फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार, जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस ने हाई अलर्ट के बीच सुरक्षा जांच तेज़ कर दी है। क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस की संयुक्त टीमें शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में नाके लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही हैं।
इस दौरान बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध और बिना दस्तावेज़ वाले वाहनों की विशेष जांच की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क निगरानी रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने के निर्देश दिए हैं।
फरीदाबाद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन नंबर 112 तथा 9999150000 पर दें।

