फरीदाबाद— जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई चेन पर रोक लगाने के लिए पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने 20 वर्षीय तरुण को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 15 नवंबर को हिमांशु नामक युवक को एक देसी कट्टा सहित काबू किया गया था। पूछताछ में हिमांशु ने खुलासा किया कि हथियार उसे तरुण ने उपलब्ध करवाया था। इसी जानकारी के आधार पर टीम ने आगे कार्रवाई करते हुए महेंद्रनगर, अलीगढ़ निवासी तरुण कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

