पलवल में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित किए गए। चेयरपर्सन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा सचिव हरीश गोयल के नेतृत्व में पैनल अधिवक्ता अनुराधा ने गदपुरी स्थित मार्शल ऑटी इंजीनियरिंग लिमिटेड में श्रमिक सुरक्षा अभियान के तहत कर्मचारियों को उनके श्रम संबंधी अधिकार, सुरक्षा नियम और उपलब्ध कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में श्रम विभाग और शक्ति वाहिनी से रचना सौरोत, महेंद्र देशवाल तथा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रयास अरोड़ा उपस्थित रहे। शिविर में करीब 40 श्रमिकों ने कानूनी जानकारी प्राप्त की।
उधर, ग्राम पंचायत नंगला भीकू में अधिवक्ता भीम सिंह ने ग्रामीणों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया, जिसमें नालसा स्कीम 2024, किसान जागरूकता और हार्वेस्टिंग हार्मनी से जुड़े विषयों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई। इस कार्यक्रम में सुंदर लाल सैनी और कृषि विभाग से सुपरवाइजर कुलदीप बघेल भी शामिल रहे। शिविर से ग्रामीण महिलाओं, पुरुषों, किसानों और बच्चों को नई उपयोगी जानकारी मिली और उन्होंने इस पहल की सराहना की।

