श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के सातवें स्थापना दिवस समारोह में संस्थान को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। मुख्य अतिथि एवं हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने घोषणा की कि विश्वविद्यालय को जल्द ही दिल्ली–मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग और मेट्रो से सीधा कनेक्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि कौशल शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सरकार हर संभव सहयोग दे रही है और संसाधनों की कोई कमी नहीं रहेगी।
समारोह के दौरान उषा सिलाई स्कूल द्वारा स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार और कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने अतिथियों का स्वागत किया। विश्वविद्यालय में आगमन पर रणबीर गंगवा का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया गया।
स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय और उद्योग जगत के बीच सहयोग को आगे बढ़ाते हुए आठ संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। मंत्री गंगवा ने बताया कि एसवीएसयू न सिर्फ कौशल शिक्षा में देश का अग्रणी संस्थान है, बल्कि युवाओं को नौकरी मांगने के बजाय रोजगार देने वाले उद्यमी बनाने का प्रयास कर रहा है।
कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय कौशल भारत–कुशल भारत मिशन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, और विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों को पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण से जोड़ा जा रहा है।
कार्यक्रम में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर संजय कौशिक, विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलगुरु डा. राज नेहरू सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की सराहना की। समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

