फरीदाबाद, 19 नवंबर। पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर 5 से 20 नवंबर तक चल रहे ऑपरेशन ‘ट्रेकडाउन’ के दौरान अपराधियों के खिलाफ त्वरित और सख्त एक्शन जारी है। इसी अभियान में फरीदाबाद पुलिस ने पिछले 48 घंटों में पांच आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया, जिससे जिले में अपराधियों में खलबली है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच की टीम ने भांखरी निवासी सोनू उर्फ गट्टा को गिरफ्तार किया। वह अपने ही गांव के दीपक की हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
इसके अलावा अग्रसेन चौक पुलिस चौकी ने एक अन्य कार्रवाई में तिरखा कॉलोनी के कपिल, करण और पंकज तथा आजाद नगर सीही गेट निवासी कुलदीप को पकड़ा। इन पर 7 नवंबर को हुए झगड़े और हत्या के प्रयास में शामिल होने के आरोप हैं। कपिल, करण और पंकज तीनों भाई हैं और पुलिस रिकॉर्ड में पहले से अपराधी सूची में दर्ज हैं।
पांचों आरोपितों को नीमका जेल भेज दिया गया है। अभियान के तहत अब तक कुल 19 अपराधियों को पकड़ा जा चुका है और पुलिस का एक्शन लगातार जारी है।

