पलवल,: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों के खातों में 21वीं किस्त जारी की गई। हरियाणा में 15.82 लाख किसानों के खातों में 316.38 करोड़ रुपये सीधे स्थानांतरित किए गए।
इस अवसर पर जिला पलवल में आयोजित समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहे। मुख्यमंत्री ने किसानों को प्रधानमंत्री की ओर से वित्तीय सहायता मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें आगे बढ़कर मूल्य संवर्धित फसलों, फार्मिंग प्रोसेसिंग यूनिट्स, एग्री-टूरिज्म और फार्म-टू-फोर्क मॉडल अपनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक हरियाणा का किसान आत्मनिर्भर, डिजिटल और वैश्विक बाजार से जुड़ा हुआ होगा। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चल रही बागवानी, पराली प्रोत्साहन और भावांतर भरपाई योजनाओं का भी उल्लेख किया, जिससे किसानों को सीधे लाभ मिलता है।
लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बताया कि पीएम-किसान योजना के तहत हर किसान को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की सहायता मिलती है, और केंद्र एवं राज्य की अन्य योजनाओं से किसानों का सशक्तिकरण हो रहा है।
समारोह में राज्य मंत्रियों, सांसदों, प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

