सोनीपत, 20 नवम्बर। जिले में आयोजित समाधान शिविर के दौरान मॉडल संस्कृति स्कूल नाहरी और खेवड़ा के विद्यार्थियों को सरकारी तंत्र की असल कार्यप्रणाली को नज़दीक से जानने का अवसर मिला। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को यह समझाना था कि आम नागरिक कैसे अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन तक पहुंचते हैं और किस तरह उनका समाधान त्वरित रूप से किया जाता है।
उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशन में आयोजित इस जानकारीपूर्ण सेशन में अधिकारियों ने बताया कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए योजनाएं कैसे तैयार की जाती हैं और उन्हें धरातल पर कैसे लागू किया जाता है। दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों का निर्देशन उनके प्राचार्यों और शिक्षकों द्वारा किया गया, जिन्होंने बच्चों को विभागीय प्रक्रियाओं को समझने में सहयोग दिया।
शिविर के दौरान नगराधीश डॉ. अनमोल ने छात्रों को प्रशासनिक बैज पहना कर सम्मानित किया और उन्हें समाजसेवा व जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बेहतर समाज का निर्माण तभी संभव है जब युवा प्रशासनिक व्यवस्था को समझें और उसमें सकारात्मक योगदान दें।
कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने जेबीएम कंपनी का दौरा कर औद्योगिक इकाई की कार्यशैली देखी। साथ ही उन्होंने एडीसी ऑफिस, एसडीएम ऑफिस, सरल केंद्र, जिला परिषद और सदर थाना जैसे प्रमुख दफ्तरों का भ्रमण कर विभिन्न विभागों की भूमिकाओं से अवगत हुए।
अंत में अधिकारियों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन भविष्य में भी ऐसे उत्साही और सीखने के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देता रहेगा।

