
फरीदाबाद: सेक्टर-17 निवासी को वाटर बिल ना भरने का नोटिस बनाकर साइबर ठगों ने ₹3,49,878 की चपत लगा दी। पीड़ित को मैसेज के साथ एक कॉलिंग नंबर भेजा गया, जिस पर कोई जवाब नहीं मिला, लेकिन कुछ देर बाद व्हाट्सएप कॉल कर उसे एक APK लिंक भेजा गया। लिंक खोलकर डिटेल भरते ही क्रेडिट कार्ड से बड़ी रकम उड़ा ली गई।
साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मामले की जांच कर तीन आरोपियों को झारखंड और बिहार से दबोचा है—गुलटन, पंकज और दीपक। पूछताछ में पता चला कि दो आरोपी कॉलिंग करते थे और तीसरा उनके लिए खातों से पैसे निकालता था।
अदालत ने तीनों को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।