ठाकुर उमेश भाटी ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर उमेश भाटी ने नीलम चौक स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने विकास के व्यापक विजन से देश को नई दिशा दी। इस अवसर पर मदन मोहन मालवीय और राजा बिजली पासी की जयंती पर भी श्रद्धांजलि दी गई। भाटी ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व, कविता और नेतृत्व आज भी कार्यकर्ताओं को प्रेरित करता है।